January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Election 2023 | 90 सीटों में हुए मतदान का निर्वाचन आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा

1 min read
Spread the love

CG Election 2023 | Election Commission released the final figures of voting held in 90 seats.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। प्रदेश में दो चरणों में 90 सीटों में हुए मतदान का निर्वाचन आयोग ने फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। जिसमें पूरे 90 विधानसभा सीटों में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले विधानसभा 2018 में 76.60 प्रतिशत था।

जारी आंकड़े के अनुसार 90 विधानसभा में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रथम चरण के 20 सीटों में 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दूसरे चरण के 70 सीटों में 75. 88 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान 48.37 प्रतिशत बीजापुर में हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कुरूद विधानसभा में 90. 17 प्रतिशत हुआ है। पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया है।

बता दें छत्तीसगढ़ में कुल मतदाता 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता हैं। जिसमें से एक करोड़ 55 लाख एक 61 हजार 460 मतदाताओं ने मतदान किया। दोनों चरणों में 70,48,612, महिला मतदाता 78 लाख 12,631 ने मतदान किया है। इसमें डाक मत पत्र के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *