November 17, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Election 2023 | नाराज़ विधायक अनूप नाग को मना नही सकी कांग्रेस

1 min read
Spread the love

CG Election 2023 | Congress could not convince angry MLA Anup Nag

अंतागढ़। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार को 23 अक्टूबर को नाम वापसी का अंमित दिन था। उम्मींद थी किकांग्रेस नाराज विधायक अनूप नाग को मना लेगी, लेकिन ऐसा नही हो सका। नाम वापसी के अंतिम दिन भी अनूप नाग अपनी बात परअड़े रहे और नाम वापस नही लेकर कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। उधर अनूप नाग के समर्थन में कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ हीकार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में पूर्व जिला महामंत्री, प्रवक्ता अनिमेष चक्रवर्ती, युवा कांग्रेस केविधानसभा उपाध्यक्ष सूरज विश्वास समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। इन सभी ने जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर राजनीतिक पार्टियों का पूरा फोकस बस्तर संभाग के साथ ही राजनांदगांव कीसीट पर है। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में अंतर्कलह अभी भी जारी है। उधर अंतागढ़ से बागी हुए कांग्रेस विधायकअनूप नाग ने नाम वापसी के अंतिम दिन भी अपना नाम वापस नही लिया। कांग्रेस को उम्मींद थी कि नाग को मना लिया जायेगा। लेकिनअनूप नाग ने टिकट कटने को आत्मसम्मान से जोड़ लिया। लिहाजा नाम वापस नही लेने पर अब चुनावी मैदान में अनूप नाग भी तालठोकने के लिए तैयार है। उधर अनूप नाग के इस बगावत का समर्थन स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी कर रहे है।

सोमवार को कांग्रेस के इन सभी कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए अनूप नाग के लिए विधानसभा चुनावमें प्रचार करने की बात कही है। आपको बता दे कि कांग्रेस ने इस बार विधायक अनूप नाग का टिकट काटकर रूपसिंह पोटाई को टिकटदिया है। जिसके बाद से कांग्रेस में खुलकर बगावत शुरू हो गई है। अनूप नाग के समर्थन में कांग्रेसियों ने रूपसिंह पोटाई का खुलकरविरोध किया था। लेकिन तब पार्टी हाईकमान को लगा था कि वे अनूप नाग को चुनाव से ठीक पहले साध लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीसका। अनूप नाग के बागी होने के बाद जब उन्होने अपना नामांकन दाखिल किया था, तब उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष पंकज साहा भीनजर आए थे।

पूर्व जिला महामंत्री टुल्लू भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण के समय अंतागढ़ विधानसभा के किसी पदाधिकारी याकार्यकर्ता को भरोसे में नहीं लिया गया। कांकेर और रायपुर में बैठे शीर्ष नेतृत्व की राजनीति के कारण अनूप नाग का टिकट काट दियागया। पूर्व जिला महामंत्री ने कहा कि इस्तीफा देने वाले सभी कार्यकर्ता अनूप नाग के लिए काम करेंगे और कांग्रेस के प्रत्याशी कोहराएंगे। अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के ही बागी विधायक का चुनाव मैदान में उतरने से इसका सीधा नुकसान कांग्रेस कोहोने की उम्मींद है। ऐेसे में अंतागढ़ विधानसभा से चुनावी मैदान में अनूप नाग के ताल ठोकने पर अब इस सीट का मुकाबला रोचक होगया है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि इस सीट से बागी हुए अनूप नाग अपनी जीत बरकरार रख पाये है या फिर इसकाफायदा बीजेपी को मिलता है…..ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *