January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Election 2023 | 30 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस, पहले चरण के लिए इतने प्रत्याशी होंगे मैदान पर ..

1 min read
Spread the love

CG Election 2023 | 30 candidates withdrew their names, this many candidates will be in the fray for the first phase..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने सोमवार दी. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 223 उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जाएंगे.

30 उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम

उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन कुल 30 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को मतदान होने हैं. पहले चरण में 20 तथा दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक छह उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है. उन्होंने बताया कि पहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद कुल 253 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे. प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था.

यहां से लड़ेंगे ये उम्मीदवार

अधिकारियों ने बताया कि अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 13, भानुप्रतापपुर से 14, कांकेर से नौ, केशकाल से 10, कोंडागांव से आठ, नारायणपुर से नौ, बस्तर से आठ, जगदलपुर से 11, चित्रकोट से सात, दंतेवाड़ा से सात, बीजापुर से आठ, कोंटा से आठ, खैरागढ़ से 11, डोंगरगढ़ से 10, राजनांदगांव से 29, डोंगरगांव से 12, खुज्जी से 10, मोहला-मानपुर से नौ, कवर्धा से 16 तथा पंडरिया से 14 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे.

सीएम बघेल का तोहफा

वहीं बता दें कि, जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा तेज कर रही हैं. इसी बीच आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक ऐसी घोषणा की जिसे अब तक का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. सीएम बघेल ने आज किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का कर्ज माफ कर देगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद वह जातिगत जनगणना करेंगे. उन्होंने 17.5 लाख परिवार को आवास देने का भी वादा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *