January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg EC Press Confrence | मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग की पत्रकार वार्ता, 4 जून को शुष्क दिवस का ऐलान, देखें Video

1 min read
Spread the love

Cg EC Press Conference | Election Commission’s press conference regarding vote counting, declaration of dry day on June 4, watch video

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल मतगणना होनी है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि, जीत का ताज किसके सर सजने वाला है। फिलहाल मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता चल रही है। जिसमें CEO रीना बाबा साहेब कंगाले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मतगणना की तैयारियों की जानकारी दे रही हैं और इससे जुड़े विभिन्न विषयों पर एक-एक बात बता रही हैं।

94 मतगणना हॉल में होगी काउंटिंग –

मतगणना को लेकर रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि, 4 जून को 33 जिला के मुख्यालय में 94 मतगणना हॉल में काउंटिंग की जाएगी। 11 लोकसभा क्षेत्र में 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निग अधिकारी 4362 गणना कर्मी,1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने 42 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं।

सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित –

रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि, 4 जून को सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया जाएगा। 12 राउंड से 24 राउंड गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी और CCTV से निगरानी भी होगी। प्रमुख चौक-चौराहों पर बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी। ताकी नतीजों के अपडेट दिए जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी –

मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहचान पत्र वालों को ही मतगणना केंद्रों में एंट्री मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *