Cg DMF Scam | पूर्व आईएएस अधिकारी रानू साहू और मीरा वारियर को 14 दिन की न्यायिक रिमांड

CG DMF Scam | 14 days judicial remand to former IAS officers Ranu Sahu and Meera Warrier
रायपुर। प्रदेश में हुए DMF घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अधिकारी रानू साहू और मीरा वारियर को आज ED ने विशेष कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपियों की 5 दिनों की कस्टोडियल रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अब रानू साहू और माया वारियर 5 नवंबर तक जेल में रहेगी।