Cg Dhan Kharidi | धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव अमिताभ जैन, कोविड-19 के नये वेरियेंट पर भी बात
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज दोपहर 3.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो रही है, जिसकी व्यवस्था और अब तक की तैयारी पर अधिकारीयों से जानकारी लेंगे। साथ ही समीक्षा कर नए निर्देश भी देंगे।
मुख्य सचिव इसके साथ ही कोविड-19 के नये वेरियेंट से बचाव की आवश्यक तैयारी की समीक्षा भी करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित संभाग के आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक उपस्थित रहेंगे।