March 29, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Crime | केलो नदी के स्टॉप डैम में दो सगी बहनों के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

Cg Crime | Sensation due to finding dead bodies of two sisters in the stop dam of Kelo river, police engaged in investigation

रायगढ़, 25 मार्च। रायगढ़ जिले में केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में दो नाबालिग बहनों के शव तैरते मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बहनें विनोबानगर की रहने वाली बिंदिया और अंजलि थीं।

रात में परिजनों से हुआ था विवाद

सूत्रों के मुताबिक, रात में किसी बात को लेकर दोनों बहनों का घरवालों से विवाद हो गया था, जिसके बाद वे गुस्से में घर से निकल गईं। सुबह उनके शव डैम में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई और वजह सामने आती है।

परिवार में मातम

इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *