Cg Crime | शिक्षक व पत्नी की मर्डर मिस्ट्री नही सुलझा पा रही पुलिस, 5 दिन बाद भी हाथ खाली, IG पहुंचे समीक्षा पर
1 min read
धमतरी । जिले के नगर पंचायत कुरूद में 23 मई को एक शिक्षक दंपति की बेरहमी के साथ हत्या करने का मामला सामने आया था लेकिन घटना को 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है। वही हत्याकांड को लेकर चल रही जांच की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबडा कुरूद पहुंचे थे, जहां बैठक लेकर अब तक की गई जांच की समीक्षा किया। इस दौरान आईजी ने धमतरी एसपी एएसपी और पूरे जांच टीम को कई आवश्य दिशा निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि शिक्षक तुलेश चंद्राकर अपनी पत्नी सुमित्रा और 2 बच्चों के साथ श्रीराम टाउन काॅलोनी कुरूद में अपने स्वंय के मकान में रहते थे, जहाँ 22 और 23 मई की दरम्यानी रात को किसी ने बड़ी बेरहमी के साथ दंपति को मौत के घाट उतार दिया था। 23 मई की सुबह पति, पत्नी की लाश मकान के छत पर लहूलुहान हालत में मिला था।
बेखौफ होकर घूम रहा है आरोपी…… पुलिस के हाथ है खाली –
जबकि उनके दोनो बच्चे सुरक्षित थे। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डीएसपी सारिका वैद्य, सायबर सेल प्रभारी भावेश गौतम और कुरूद टीआई तत्काल पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर सहित आसपास का बारिकी के साथ मुआयना किया। बता दे कि घटना को 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। ऐसे में आरोपी खुले आसमान में बेखौफ होकर घूम रहा है।
क्या कहा आईजी ने……..
पुलिस अधिकारियों और जांच टीम के साथ समीक्षा बैठक के बाद आईजी आनंद छाबड़ा ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान कहा कि जांच अभी चल रही है और आरोपी जल्द ही सलाखो के पीछे होगा। बताया कि दोहरे हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीम काफी मेहनत कर रही है।