January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Crime News | कवर्धा में डबल मर्डर से सनसनी

1 min read
Spread the love

CG Crime News | Sensation due to double murder in Kawardha

कबीरधाम। दुल्हन की लिबास में युवती का शव मिला है। बंद कमरे में एक साथ दो महिला की लाश मिली है, जो रिश्ते में मां बेटी बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक उनमें से एक दुल्हन की लिबास में थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसा जहां हुआ है, वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर ही पुलिस अधीक्षक का कार्यालय है।

शहर के एसपी आफिस से महज 50 मीटर की दुरी मे दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई हैरान है। बंद कमरे मे मां-बेटी का शव मिलने से पुरे शहर मे सनसनी फैल गई। प्रोफेसर कालोनी एक मकान मे मां पार्वती व 35 साल की बेटी वसुंधरा वैष्णव रहते थे। जहा सो रविवार को कालोनी वासियों को घर से बदबू आने से पुलिस को सूचना दी।

घर के बाहर गेट मे ताला लगा था। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो अंदर मां बेटी का शव पड़ा था। मौके पर पहुंचे रायपुर से फारेंसिक व पुलिस के टीम जांच मे जुटी हुई है। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पता चल रहा है। वारदात के बाद बाहर से ताला लगाकर आरोपी के फरार होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच मे जुटी हुई है आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगालने मे जुटी है।

मृतक महिला वसुंधरा वैष्णव पहले से शादीशुदा थी और एक बच्ची भी है। लाल रंग के साड़ी जो शादी के लिबाज मे नजर आ रही थी, वही जो पहले पति के साथ तलाक हो चुका है। जानकारी मिली है तीन दिन पहले शादी करने वाली थी। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच मे जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *