January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Crime News | शिक्षा विभाग के कर्मचारी मिली नदी में तैरती लाश

1 min read
Spread the love

CG Crime News | Education department employee found dead body floating in the river

बिलासपुर। बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के तहत इलाके में घर से घूमने निकले शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी का नदी में बाइक सहित शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव के लीलागर नदी के एनीकट में शुक्रवार की शाम लोगों ने एक लाश देखी जो बाइक के साथ थी। जिसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस शव को नदी से बाहर निकलवाया और मृतक की पहचान कराई गई, जिसकी पहचान मस्तूरी निवासी अमन मिरी पिता राखी मीरी उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई जो शिक्षा विभाग में प्यून था।

सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुँचे जिन्होंने मृतक की शिनाख्त की, परिजन ने पुलिस को बताया कि अमन आज छुट्टी होने पर घर में ही था जो दोपहर में घूमने निकला था, वह नदी के पास कैसे पहुँचा और क्या घटना हुई कोई नही जानता, लेकिन युवक की मौत के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक की लाश बुलेट बाइक क्र. CG 10 BR 3951 के साथ थी और कपडे फटे हुए थे यही वजह है कि परिजन युवक की हत्या कर लाश फेंकने की बात कह रहे है। फिलहाल यह पुलिस जांच के बाद स्पष्ट होगा।

मस्तूरी थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया की शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है, पोस्टमार्टम किया जायेगा। पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जानकारी सामने आएगी।पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *