Cg Crime News | 9वीं. के छात्र की हत्या, ‘बचपन का प्यार’ खूनी खेल में परिवर्तित, लड़की सहित 3 गिरफ्तार

Spread the love

 

रायगढ़। जिले के कोतवाली थाना इलाके में सरकारी स्कूल में घुसकर 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। छात्र इंटरवल के दौरान ही क्लास से निकलकर कैंपस में पहुंचा था। इसी दौरान दो लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वारदात के बाद साथी छात्र उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रामभाठा निवासी सागर टंडन (14) घर के पास ही स्थित कैलाश नाथ काटजू सरकारी स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। स्कूल में इंटरवल होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं कैंपस में ही खेल रहे थे। कुछ लंच कर रहे थे। इसी दौरान दो लड़के अंदर घुस आए। उनमें और सागर के बीच विवाद होने लगा और कुछ देर में मारपीट शुरू हो गई। तभी एक लड़के ने चाकू निकाल कर सागर के पेट में मार दिया।

बताया जा रहा है कि स्कूल में ही पढ़ने वाली किसी छात्रा का आरोपी एक लड़के से प्रेमप्रसंग है। वह सागर से सीनियर क्लास में पढ़ती है। यह भी बताया जा रहा है कि उस लड़की ने सागर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर अपने बॉयफ्रेंड से शिकायत की थी। इसे लेकर कुछ दिन पहले भी आरोपी और छात्र के बीच विवाद हो चुका है। तब मामला शांत हो गया था। यह भी बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं।

एडिशनल SP अभिषेक वर्मा ने बताया कि आपसी विवाद के चलते लड़कों ने छात्र को चाकू मारा है। मामले में लड़की समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पता चला है कि लंच ब्रेक के वक्त परिसर के बाहर पहुंचे आरोपियों ने सागर को पीटा था। सागर स्कूल के भीतर गया और लड़की को यह कहते हुए दो चांटा मारा कि उसने उनके बीच हुई बातचीत धांगरडीपा के लड़कों को क्यों बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *