January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Crime News | महाठग शिवा साहू सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

CG Crime News | 7 accused including master thug Shiva Sahu arrested

बिलाईगढ़। पुलिस को पिछले 6 माह से चकमा देने वाला फरार सरगना रकम लेन देन के हाई प्रोफाईल मामले के मुख्य आरोपित शिवा साहू को पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। सारंगढ़-सरसीवां पुलिस की संयुक्त टीम ने शिवा साहू और उसके अन्य 7 साथियों को रायपुर से धर दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक शिवा साहू को जल्द ही सारंगढ़ लाया जाएग। इस खबर की पुष्टि सरसीवां थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने की है।

बतादें कि छत्‍तीसगढ़ के बिलाईगढ़-बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना के रहने वाले आरोपित शिवा साहू पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक शिवा साहू लोगों को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाता और पैसे लेकर फरार हो जाता था। शिकायत में बताया गया कि शिवा लोगों से पैसे लेकर शेयर मार्केट और क्रिप्‍टो करेंसी में पैसा लगाने और आठ महीने में राशि को दोगुना करने का झांसा देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *