CG CORONA UPDATES | एक दिन में 900 के करीब नए मामले दर्ज, रिकवरी से ज्यादा मिले पॉजिटिव मरीज, पढ़िये स्वास्थ्य विभाग का कोरोना बुलेटिन
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहें है। प्रदेश में कुल 887 नए मरीजों की पहचान हुई है। वही, दूसरी ओर 211 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है। इस वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 10 हजार 503 लोग ठीक हो चुके है। अभी तक कोरोना से 3 हजार 915 लोगों की मौत हुई है। फ़िलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 299 है।
पढ़िए कोरोना बुलेटिन –
आज 887 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 211 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 5,299 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/iGGVda2geB
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 17, 2021