Cg Corona Update | आज है राहत, 14 हजार से ज़्यादा लोग हुए स्वस्थ, लॉक डाउन का दिखा असर
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार अपना कहर बरसा रही है इसी बीच प्रदेश में राहत है। क्योंकि आज कोरोना के मामलों में गिरावट हुई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 12345 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि 170 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 14075 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। राजधानी रायपुर में 2524 मरीज मिले है। वहीं, दुर्ग से 1281 मरीज सामने आएं है।
आज 12,345 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 14,075 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 4,10,913 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/sWcb0uQwQ5
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 18, 2021