January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Corona Update | कोरोना से मौत की रफ्तार जारी, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 21 हजार के करीब, पढ़िये पूरा बुलेटिन

1 min read
Spread the love

The pace of death from Corona continues, the number of active patients in the state has come down to around 21 thousand, read the full bulletin

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना से मौत की रफ्तार जारी है। आज प्रदेश में कोरोना से कुल 16 लोगों की मौत हुई है। वहीं मरीजों की बात करें तो प्रदेश में आज कुल 3241 कोरोना के नये केस मिले, जबकि 5600 मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 21 हजार के करीब आ गई है।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 4 मौतें हुई है। रायपुर में आज 493 नये केस मिले हैं, वहीं दुर्ग में 243 मरीज और 2 मौत, राजनादंगांव में 199 मरीज और 2 मौत, कोरबा में 87 मरीज और 2 मौतें हुई है।lp धमतरी में 316, बिलासपुर में 141, रायगढ़ में 121, मुंगेली में 140, बस्तर 112, कोंडगांव में 141, बलरामपुर में 116 नये केस मिले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *