CG CORONA UPDATE | राजधानी RAIPUR में कोरोना मरीजों की संख्या घटी, पर इन जिलों का बुरा हाल, प्रदेश में मिले 1924 मरीज तो स्वस्थ हुए, जानें छत्तीसगढ़ का पूरा हाल
1 min read
रायपुर । प्रदेश में आज 1924 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 2220 मरीज स्वस्थ हुए हैं वहीँ आज 09 की मौत भी हुई। इन आंकड़ों के साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,23, 324 हो गया है, जिसमें 93731 डिस्चार्ज किये गए। वहीं, एक्टिव केस की संख्या घटकर 28548 हो गई है। जबकि आज हुई 9 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1045 हो गया है।
जिलेवार मरीजों के आंकड़े देखें तो राजधानी में आज 307 नये मरीज मिले हैं। वही, दुर्ग में 119, राजनांदगांव में 128, रायगढ़ 184, बिलासपुर 128, कोरबा-जांजगीर में 139-139 मरीज मिले हैं।
वहीं, बालोद 40, बेमेतरा 20, कवर्धा 36, धमतरी 17, बलौदाबाजार 63, महासमुंद 47, मुंगेली 29, सरगुजा 83, कोरिया 29, सूरजपुर 71, बलरामपुर 33, कोंडागांव 43, दंतेवाड़ा 23, सुकमा 41, कांकेर 26, बीजापुर 57, नारायणपुर 11 मरीज मिले हैं।
आज कुल 2,220 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए व 1,924 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ZX9thpXSys
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 4, 2020