Cg Corona Update | 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि, 33 लोगों की मौत, राजधानी में हालात बेकाबू
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के खौफनाक कहर जारी है। हालात गंभीर हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 4174 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 33 लोगों की मौत भी हुई है। रायपुर में सर्वाधिक 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 7 लोगों की जान गयी है। प्रदेश में 24 घंटे में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या आज 945 रही है। कुल मरीजों की संख्या अगर छत्तीसगढ़ में देखें तो अब ये आंकड़ा 3.57 लाख को पार कर गया है।
रायपुर लगातार कोरोना मरीज के मामले में टॉप पर है। रायपुर में आज 1495 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 964 नये केस सामने आये हैं। राजनांदगांव में भी कोरोना अब खौफनाक हो गया है। राजनांदगांव में 241 नये केस आये हैं।
4,174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 945 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,21,873 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 31,858 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/iyJnNWuBV9
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 2, 2021