Cg Corona Update | आज मिले 1000 से ज़्यादा कोरोना मरीज, मौत का तांडव भी शुरू, जानियें आज का पूरा आंकड़ा !
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में आज 35 हजार 705 सैम्पलों की जांच हुई। जांच में से 1059 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से आज तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार सख्त रूख अपना रहा है, ताकि कोरोना पर ब्रेक लगाया जा सके।
प्रदेश के 3 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। 12 जिले में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज 04 जनवरी को 03 जिलों बेमेतरा, कोण्डागांव एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
दंतेवाड़ा से 01, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर एवं कांकेर से 02-02, बालोद एवं गरियाबंद से 03-03, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 04, धमतरी एवं मुंगेली से 05-05, कबीरधाम एवं महासमुंद से 07-07 कोरोना संक्रमित पाए गए।
1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 21 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/r0dKB3gEJc
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 4, 2022