Cg Corona Update | 4500 के पार मिले 24 घण्टे में प्रदेश में कोविड मरीज, नही दिखा स्थिति में कोई सुधार …
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े फिर बढ़ गये हैं। प्रदेश में आज फिर कोरोना के आंकड़े 4500 के पार पहुंच गये हैं। प्रदेश में आज 4574 नये केस मिले हैं। हालांकि मरीज से ज्यादा मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। प्रदेश में आज 10 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार से ज्यादा है।
राजधानी रायपुर में लगातार मरीजों के आंकड़े कम हो रहे हैं। रायपुर में आज 1208 नये केस मिले हैं। वहीं दुर्ग में 751, राजनांदगांव में 231, धमतरी में 105, बिलासपुर में 244, रायगढ़ में 354, कोरबा में 385, जांजगीर 142, सरगुजा 144, जशपुर 136, कोंडगांव 129, कांकेर में 102 नये मरीज मिले हैं। बिलासपुर और दुर्ग में 2-2 मौत हुई है, वहीं रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, जांजगीर, मुंगेली और कोरिया में 1-1 मौत हुई है।
आज 4574 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 5396 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/PvkPeikcm2
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 17, 2022