Cg Corona Update | 4943 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान, घट रहें मौत के आंकड़े, पढ़िये मेडिकल बुलेटिन
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज 4943 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। वहीं, 9867 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, आज कोरोना की वजह से 96 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 76446 है।
आज 4,943 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 9,867 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/NXYTEIJkIw
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 21, 2021