Cg Corona Update | आज भी कोरोना का आंकड़ा 6 हजार के पार, एक्टिव मरीजों की संख्या ने बढ़ाई चिंता, पढ़ें आज का अपडेट

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश में आज भी कोरोना का आंकड़ा 6 हजार के पार रहा है। 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 6153 नये केस आये हैं। वहीं 5 लोगों की जान गई है। प्रदेश में आज कुल 4083 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30862 हो गयी है।

रायपुर में आज कल की तुलना में मरीज घटे हैं। रायपुर में आज 1859 नये केस आए हैं। वहीं दुर्ग में 854, राजनांदगांव मिें 209, रायगढ़ में 949, बिलासपुर 391, कोरबा में 444, जांजगीर 243, कोरिया 112, जशपुर में 188 नये केस आये हैं। दुर्ग, रायपुर, धमतरी, चांपा और मुंगेली में 1-1 मौत हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *