Cg Corona Update | छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, कल के अपेक्षा आज ज्यादा, जानियें ताजा अपडेट
1 min readCorona patients started increasing in Chhattisgarh, today more than yesterday, know the latest updates
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 20 नये मरीज मिले हैं। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 12 हैं। अभी प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गयी है। रायपुर-कवर्धा में 3-3 मरीज मिरे हैं, वहीं दुर्ग में 2 केस आये हैं। सरगुजा में 3, बलरामपुर में 4 और बस्तर में 2 मरीज मिले हैं।
20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 12 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/HOJFjBkTsg
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 27, 2022