Cg Corona Update | छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा कोरोना, 10 नए मामले मिले ..
1 min readCG Corona Update | Corona is spreading rapidly in Chhattisgarh, 10 new cases found..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी फैल रहा है। प्रदेश में रोजाना कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
3149 सैंपलों की हुई जांच –
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 15 जनवरी को 3149 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 10 कोरोना से नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर 0.32 प्रतिशत है. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल 10 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 91 है।
मंगलवार को प्रदेश के चार जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बाकी जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इन 10 मरीजों में से बस्तर से 4, रायपुर से 3, बालोद से 2 और दुर्ग से एक मरीज की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 16 जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं।