January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Corona update | थमने का नाम नही ले रहा कोरोना, राजधानी की हालत बत्तर, आज मिले 16 हजार से ज्यादा मरीज

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का तांडव जारी है। कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें है।

बता दे कि आज 16083 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि 138 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 9079 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। राजधानी रायपुर में 3603 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 1887 मरीज सामने आएं है।

जिलेवार मरीजों की संख्या –

रायपुर- 3603
दुर्ग- 1887
राजनांदगांव- 911
बालोद- 173
बेमेतरा- 274
कवर्धा- 437
धमतरी- 434
बलौदाबाजार- 800
महासमुंद- 438
गरियाबंद- 647
बिलासपुर- 1306
रायगढ़- 718
कोरबा- 1064
जांजगीर- 822
मुंगेली- 406
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 167
सरगुजा- 392
कोरिया- 334
सूरजपुर- 269
बलरामपुर- 239
जशपुर- 182
बस्तर- 181
कोंडागांव- 30
दंतेवाड़ा- 48
सुकमा- 31
कांकेर- 248
नारायणपुर- 19
बीजापुर- 18
अन्य राज्य- 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *