CG CORONA UPDATE | 7 लोगों की मौत, प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में सोमवार को जबरदस्त उछाल, देखियें आंकड़े
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामलों में आज ज़बरदस्त बढ़त दर्ज़ की गई है। प्रदेश में 24 घंटे में 645 नये केस आये हैं, वहीं 7 लोगों की मौत हुई है। प्रदेशभर में आज 428 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। कुल एक्टिव मरीज अब बढ़कर करीब 4200 से ज्यादा हो गये हैं।
आज रायपुर में 203 कोरोना मरीज, दुर्ग में 154, बिलासपुर में 50, सरगुजा में 39, राजनांदगांव में 33, सूरजपुर में 18 कोरोना मरीज मिले हैं। आज रायपुर में 2, दुर्ग में 1, बिलासपुर में 1, सरगुजा में 2 और बस्तर में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है।
645 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 428 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,09,979 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/iTcSrPV0rv
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 15, 2021
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 9 हजार 979 लोग ठीक हो चुके है। अभी तक कोरोना से 3 हजार 897 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 98 है। प्रदेश में आज 40 हजार 63 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है।