January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Corona Update | 5711 मरीज स्वस्थ्य, आज कोरोना की वजह से 23 लोगों की मौत, पढ़िये आज का पूरा बुलेटिन

1 min read
Spread the love

5711 patients are healthy, today 23 people died due to corona, read today’s full bulletin

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर अब डराने लगी है। आज प्रदेश में कुल 23 मौत हुई है। हालांकि प्रदेश में कोरोना के आंकड़े 5 हजार से कम हुए हैं, लेकिन मौत के बढ़े आंकड़े बहुत चिंता बढ़ा रहे हैं। प्रदेश में आज 4914 मरीज नये मिले हैं, वहीं कुल 23 मौत हुई है। आज 5711 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या घटी है और ये आंकड़ा अब 30 हजार के करीब पहुंच गया है।

रायपुर में आज 1156 नये मरीज मिलें है, वहीं 2 की मौत हुई है। वहीं दुर्ग में 911 मरीज और 6 मौत हुई है। राजनांदगांव में 225 मरीज और 2 मौत, बालोद में 68 मरीज और 3 मौत, बेमेतरा में 111 मरीज और 1 मौत, बलौदाबाजार में 66 मरीज और 2 मौत, बिलासपुर में 320 मरीज और 1 मौत, रायगढ़ में 192 मरीज और 2 मौत, कोरबा में 111 मरीज और 1 मौत, जांजगीर में 91 मरीज और 2 मौत हुई है।

जशपुर में आज 127 मरीज, बस्तर में 127, कांकेर में 142, बीजापुर में 102 मरीज मिले हैं। बस्तर में आज एक मौत हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *