Cg Corona Update | 3306 पॉजिटिव मरीजों की पहचान, छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी, धीमी हो रही मौत की रफ्तार
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज 3306 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। वहीं, 7232 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, आज कोरोना की वजह से 92 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 65774 है।
आज 3,306 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 7,232 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/BVPAUa3TzY
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 23, 2021