Cg Corona Update | 3244 मरीज़ स्वस्थ, 31635 मरीज है अभी एक्टिव, छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर, पढ़िये बुलेटिन

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज 1792 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। वहीं, 3244 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, आज कोरोना की वजह से 40 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31635 है।
आज 1,792 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 3,244 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/XUenFb5iQn
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 2, 2021