Cg Corona Update | 19 लोगों की कोरोना से मौत, रायपुर में 314 मरीज, जानियें सोमवार को छत्तीसगढ़ में क्या रहा हाल !

19 people died of corona, 314 patients in Raipur, know what was the situation in Chhattisgarh on Monday!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीज तो कम हो रहे हैं, लेकिन मौत के आंकड़े काफी डरावने है। छत्तीसगढ़ में आज एक बार फिर 19 लोगों की कोरोना से जान गई है। नये मरीजों की संख्या 2693 रही है। दुर्ग में से ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है वही रायपुर में 4 लोगों की जान कोरोना से गई है। दुर्ग में आज सबसे ज्यादा 372 केस मिले हैं, जबकि रायपुर में 314 मरीज मिले है।
आज 2693 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 4871 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/fbc5CYF4X7
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 31, 2022