Cg Corona Update | 24 घंटे में 11807 मरीज स्वस्थ हुए, लेकिन कोरोना की रफ्तार नही हुई कम, मौत भी उतनी ही
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज 14912 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11807 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 138 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5580 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 14912 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 412 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 86 हजार 529 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,24,303 हो गई है।
आज 14,912 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 11,807 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/lbTTlvJDoQ
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 16, 2021