Cg Corona Patient Sucide | कोविड अस्पताल से भागा मरीज, बबूल पेड़ पर लटका मिला शव, व्यवस्था पर उठे सवाल
1 min read
बेमेतरा । छत्तीसगढ़ से एक कोरोना संक्रमित मरीज़ की ख़ुदकुशी की खबर है। बेमेतरा जिले के साजा कोविड सेंटर से एक मरीज़ ने भागकर ख़ुदकुशी कर ली। बताया गया है की बबूल के पेड़ के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी की गई है। मृतक का नाम तखत वर्मा (32 वर्ष) था और वह बरगा गांव का रहने वाला था। मृतक पिछले एक हफ्ते से कोविंड सेंटर में भर्ती था।
फिलहाल ख़ुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं
मिली खबर के मुताबिक मृतक के पिता भी कोरोना पॉजिटिव थे और युवक इसको लेकर भी परेशान था। मृतक रात में कोविड सेंटर से निकला और फंदे पर झूल गया। सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचित किया। मृतक की ख़ुदकुशी का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है। ऐसा माना जा रहा है की बीमारी के कारण मानसिक तनाव हुआ होगा और युवक ने यह कदम उठा लिया। फिलहाल ख़ुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस की छानबीन जारी है।
स्थानीय प्रशासन सवालों के घेरे में
इस घटना के बाद अब स्थानीय प्रशासन सवालों के घेरे में है। जिला प्रशासन द्वारा बनाये कोविड सेंटर में इलाज का अभाव है? कोविड सेंटर से मरीज भाग जा रहे हैं, तो वहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं हैं? कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं का अभाव हैं?