रायपुर । प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगठनों से मदद की अपील की थी, जिसके बाद
आइएएस एसासिएशन, अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने की मंजूरी दे दी थी।
बता दे कि अब छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, अधिकारी व कर्मचारियों को अप्रैल महिने के एक दिन की सैलरी कटौती कर वेतन का भुगतान किया जाएगा।
वित्त विभाग ने इस संदर्भ में सभी एचओडी, ट्रेजरी अफसर को आदेश जारी कर दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट को देखते हुए अलग अलग संगठनों से मदद की अपील की थी।