Cg Corona Breaking | 20 बच्चें कोरोना पॉजिटिव, एक साथ जिले में इतने मरीज मिलने से चिंतित स्वास्थ्य विभाग, कोविड की तीसरी लहर को लेकर डर

रायगढ़। प्रदेश के रायगढ़ जिले में एक साथ 20 बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरे लहर ने दस्तक दे दी है। यह बड़ा सवाल सबके सामने आ रहा है।
बता दें कि रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहरी हो या ग्रामीण इलाका बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। इसी बीच अब जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। गुरुवार को रायगढ़ जिले में 135 मरीज मिले। नए मरीजों में 18 से कम उम्र के करीब 20 बच्चे शामिल है। यह बच्चों में संक्रमण का अब तक सबसे बड़ा आकड़ा है। इससे पहले जिले में बच्चें इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित नहीं हुए थे। बच्चों में संक्रमण की दर ज्यादा होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वही, गुरुवार को जिले में संक्रमण की दर 3.85 फीसदी रही है।