Cg Corona Blast | 26 छात्र कोरोना संक्रमित, एक बार फिर शासकीय स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, प्रशासन ने दिया इस बात का निर्देश

26 students corona infected, once again corona blast in government school, administration gave instructions about this
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है, पर स्कूलों में इसका असर जारी है। रोजाना कई जिलों के शासकीय स्कूलों में कोरोना ब्लास्ट हो रहा है।
वही, कबीरधाम जिले के कामठी हाईस्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। यहां के 26 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने 3 दिनों तक स्कूल बंद करने के निर्देश दे दिया है।