Cg Conversion Case | दुर्ग धर्मांतरण मामले में नया मोड़, युवती ने पुलिस और बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

Cg Conversion Case | New twist in Durg conversion case, girl made serious allegations against police and Bajrang Dal
दुर्ग, 1 अगस्त। जिले में कथित धर्मांतरण और मानव तस्करी के मामले में नया मोड़ आ गया है। नारायणपुर जिले के कूकड़ा झोर गांव की रहने वाली युवती कमलेश्वरी प्रधान ने मीडिया के सामने बयान देकर पूरी घटना को साजिश बताया है। उसने दावा किया कि वह और उसकी दो अन्य साथी मिशनरी अस्पताल, आगरा में नौकरी के लिए स्वेच्छा से यात्रा कर रही थीं, लेकिन दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबरन रोका और पुलिस के साथ मिलकर मारपीट की।
नन और युवक को बताया निर्दोष
कमलेश्वरी ने कहा कि मिशनरी समुदाय ने उनके परिवार की बीमारी और आर्थिक तंगी के समय मदद की, जिस कारण वे 4–5 साल पहले ईसाई धर्म अपना चुके थे। उसने मिशनरी नन और युवक को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
पुलिस पर दबाव डालने का आरोप
युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव डालकर झूठा बयान दिलवाया और उनके परिवार को धमकाया। वन स्टॉप सेंटर की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। युवती का कहना है कि उसे झूठ बोलकर गांव वापस लाया गया।