February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Congress Press Confrence | हम गरीब, वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते रहेंगे – कुमारी शैलजा

Spread the love

CG Congress Press Conference We will continue to fight for the poor and deprived classes – Kumari Shailaja

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर रविवार को प्रेसवार्ता की. ये प्रेसवार्ता मंत्री शिव डहरिया के शासकीय आवास में हुई. इस दौरान सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का जनादेश स्वीकार्य है. कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया। उन्होंने आगे कहा कि हम गरीब, वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

हम उम्मीद करते हैं कि बीजेपी सरकार लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने कहा कि हम मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेंगे. हम सरकार के अच्छे कामों का सहयोग करेंगे। चुनाव के परिणामों को लेकर सैलजा ने कहा कि कहां क्या कमी रह गई है, उसकी समीक्षा हम करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसके बाद हम लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *