January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Congress Outreach Campaign | कांग्रेस की कोरोना को लेकर आउटरीच अभियान की रिपोर्ट तैयार, जानियें कितने परिवार हुए कोविड संक्रमित

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। कांग्रेस ने कोरोना संकट के बाद देशभर में आउटरीच अभियान की शुरूआत की। छत्तीसगढ़ में भी इस अभियान के तहत कांग्रेसियों ने घर घर पहुंचकर सर्वे किया। अब इसकी रिपोर्ट एआईसीसी को भेज दी गई है।

पीसीसी के सर्वे रिपोर्ट में प्रदेश के 4 लाख परिवारों पर कोरोना के कहर की जानकारी सामने आई है। एआईसीसी द्वारा अब आउटरीच अभियान की रिपोर्ट को केंद्र सरकार को सौंपकर पीड़ितों को मदद दिलाने की तैयारी है। अभियान के तहत उन लोगों से जानकारी ली गई है जिनके घरों में कोरोना से मुखिया की मौत हो गई। कोरोना के कारण जिनकी नौकरी छूट गई। लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ा।

इस तरह प्रदेश के चार लाख परिवार चिन्हित किए गए, जिन्हें कोरोना संकट के समय इन परेशानियों से गुजरना पड़ा है। अब एआईसीसी इन्हें मदद के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। दरअसल एआईसीसी के निर्देश पर देशभर में सर्वे किया गया था। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से 30 जुलाई तक यहां भी आउटरीच अभियान चलाया गया। सर्वे के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने घर-घर संपर्क कर ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई, जो कोरोना के कारण किसी न किसी प्रकार प्रभावित हुए। जिले व ब्लाकों से उन सभी परिवारों की जानकारी इकट्ठा की गई, जिन्होंने कोरोना के दौरान अपने परिवार के सदस्य खोए हैं या किसी भी तरह प्रभावित हुए हैं। अभियान के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस कमेटी को 5 शहरी व अर्धशहरी समूहों और पांच ग्रामीण लक्ष्य समूहों की पहचान करना था। शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में इसमें आटो, बैटरी और साइकिल रिक्शा चालक, प्लंबर, बिजली मिस्त्री अभियान के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य विशेष रूप से उन लोगों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखा हैं।

केंद्र से मदद की गुहार –

आउटरीच अभियान के तहत आवश्यक सेवाओं से जुड़े परिवारों के साथ ही कोविड प्रभावित व मृतक परिवार के सदस्यों का डेटा भी एकत्र करना था। प्रदेशभर से मिले आवेदनों के आधार पर चार लाख से अधिक लोगों से फार्म भरवाए गए जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं। पीसीसी ने इन सभी फार्म को एआईसीसी को भेजा है। कांग्रेस केंद्र सरकार से इन परिवारों की मदद करने की मांग करेगी। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने घाेषणापत्र में गरीब परिवारों को हर माह 6 हजार देने का वादा किया था। अब कांग्रेस की मांग है कि कोरोना प्रभावित परिवारों काे इसी तरह मदद की जाए।

योजनाओं का फीडबैैक भी –

आउटरीच अभियान के तहत पीड़ितों को केंद्र और राज्य सरकारों से मिली मदद की जानकारी भी एकत्र की गई। इस दौरान लोगों ने कहा कि राज्य सरकार के माध्यम से निशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया। उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की उपलब्धता के संबंध में भी प्रशासन से मदद मिली। जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है, लॉकडाउन की वजह से आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान केंद्र से वित्तीय मदद की अपेक्षा थी, जो कोरोना की पहली और दूसरी लहर में नहीं मिल सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *