January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Congress News | पूर्व सीएम भूपेश बघेल जाएंगे दिल्ली ..

1 min read
Spread the love

CG Congress News | Former CM Bhupesh Baghel will go to Delhi..

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज रात 8 बजे दिल्ली रवाना होंगे। कांग्रेस ने दो दिन पहले ही नेशनल एलायंस कमेटी का गठन किया है। जिसमें सीएम भूपेश बघेल का भी नाम है। कांग्रेस के लिए ये पांचों सदस्य एलायंस को लेकर समंवय बनाने का काम करेंगे। पांचों नेताओं को कमेटी का संयोजक बनाया गया है।

नेशनल एलायंस कमेटी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस के लिए समन्वय बनाने का कार्य करेगी। क्षेत्रीय दल सहित अन्य राजनीतिक दलों को इस गठबंधन में शामिल कराना और उनके बीच समन्वय स्थापित हो सके, इसके लिए ये कमेटी जोर देगी। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इसमें 9 बीजेपी और 2 कांग्रेस के पास हैं। विधानसभा चुनावों के परिणाम से कांग्रेस सबक लेकर यह चाहती है कि वह समय रहते वह कार्य कर सके और ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *