Cg Congress News | प्रदेश नेतृत्व ने एआईसीसी को सर्वे करने से रोका ? जानिए पूरा मामला
1 min readCG Congress News | Did the state leadership stop AICC from conducting the survey? Know the whole matter
रायपुर/दिल्ली। कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात के लिए दिल्ली भेजे गए दर्जन भर पूर्व विधायकों ने महासचिव केसी. वेणुगोपाल से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी की हार के कारणों से केसी को अवगत कराया। सभी ने प्रदेश के दोषी नेताओं के नाम एक,एक गिनाए। टिकट वितरण के लिए सर्वे से लेकर वितरण, चुनाव अभियान के तरीकों जैसे मुद्दे भी रखे। बैठक के बाद निष्कासित पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने दी जानकारी कि उन सभी से वेणुगोपाल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने एआईसीसी के सर्वे को नहीं होने दिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के रणनीतिकारों ने रुकवाया। सभी पूर्व विधायक अब अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।