January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Congress News | भाजपा के बाद अब कांग्रेस जारी करेगी अपनी पहली सूची, मंत्री भगत ने दिया बड़ा अपडेट

1 min read
Spread the love

CG Congress News | Congress will release its first list after BJP, Minister Bhagat gave a big update

रायपुर। मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची पर कहा कि जल्द ही आएगी, एक्सरसाइज चल रहा है। आवेदन मंगाए गए हैं, ब्लॉक से आएंगे। वहीं ‘परिवारवाद’ पर कहा कि बीजेपी केवल आरोप लगाती है, उसका पालन नहीं करती है। रमन सिंह ने अपने भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिलाया है, यह भी परिवारवाद की श्रेणी में आता है। मामा-भांजा एकसाथ लड़ेंगे तो वह भी परिवारवाद कहलाएगा।

वहीं पाटन में भूपेश बघेल vs विजय बघेल पर अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी में किसी को भी सूली में चढ़ा देने वाले लोग हैं। नंदकुमार साय जब मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, तब अजीत जोगी के सामने लड़वाकर राजनीतिक सफर समाप्त कर दिए। आज विजय बघेल को सीएम के सामने लड़वाकर उनका राजनीतिक एपिसोड क्लोज कर देंगे। ये बड़े माहिर लोग हैं। कब किसका राजनीतिक पत्ता काट देंगे, यह दिख रहा है। कभी ऐसी रणनीति नहीं बनती।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *