January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Congress News | कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष के बंगले में आज, एकजुटता के लिहाज से महत्वपूर्ण

1 min read
Spread the love

CG Congress News | Congress Legislature Party meeting today in the bungalow of Leader of Opposition, important from the point of view of unity

रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी। शाम 7 बजे नेता प्रतिपक्ष के बंगले में होने वाली इस बैठक को सत्र से ज्यादा कांग्रेस की एकजुटता के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खबर है कि इस बैठक में विधायकों के अलावे कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे। दरअसल हार के बाद से ही पार्टी में बिखराव दिख रहा है।

इस्तीफों का दौर चल रहा है, तो वहीं कांग्रेस के नेता अपने ही बड़े नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। लिहाजा कुछ लोग इसे डिनर पॉलिटिक्स से भी जोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि पार्टी ने इस बार नेता प्रतिपक्ष की कमान ओबीसी वर्ग से आने वाले चरणदास महंत को दी है। वे सक्ती विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। दो दिन पहले ही पार्टी ने चरणदास महंत को पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

आपको बता दें कि आज से ही विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में नये विधायकों को जहां संसदीय परंपरा की शपथ दिलायी जायेगी, वहीं विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव किया जायेगा। 20 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण हो सकता है। वहीं अनुपूरक बजट को भी पेश और पारित कराया जायेगा। ये सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *