March 6, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Collector Slap Scandal | बढ़ने लगी है पूर्व कलेक्टर की मुश्किलें, थप्पड़ कांड व नाबालिग से मारपीट के मामले में जांच शुरू

Spread the love

 

सूरजपुर । थप्पड़ कांड के बाद सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणबीर शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है।

बता दें कि 22 मई को कलेक्टर का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया था। वही, कलेक्टर का तबादला कर दिया गया। पूर्व कलेक्टर पर नाबालिग के पिता ने मारपीट का आरोप लगाया और FIR दर्ज कराया, जिसके बाद कलेक्टर की मुश्किलें बढ़ गई हैं।इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

विदित हो कि इस मामले में केंद्रीय कमीशन ने भी संज्ञान लेकर रणबीर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने कहा है। युवक की पिटाई व मोबाइल तोड़ने वाले मामले में बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली केंद्रीय एजेंसी नेशनल कमीशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट ने छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेजकर मामले की जाँच रिपोर्ट 7 दिन के भीतर कमीशन को भेजने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *