April 25, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Coal Scam | रानू साहू और सौम्या चौरसिया की कोर्ट ने बढ़ाई EOW रिमांड

Spread the love

CG Coal Scam Court extended EOW remand of Ranu Sahu and Soumya Chaurasia

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को आज EOW ने विशेष कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 18 जून तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है. अब EOW एक बार फिर इन दोनों से पूछताछ करेगी.

बता दें कि दोनों निलंबित अफसर इससे पहले भी EOW रिमांड पर थे. कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से मना कर दिया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. केस की अगली सुनवाई ग्रीष्म कालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *