January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg CM’s Statement | अब छत्तीसगढ़ में धमकेगी ED व IT, महंगे हो जाएंगे पेट्रोल डीजल, मीडिया से बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

1 min read
Spread the love

Now ED and IT will be threatened in Chhattisgarh, petrol diesel will become expensive, Chief Minister Bhupesh Baghel told the media

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर के दौरे पर हैं। सालभर बाद प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज का दिन बिलासपुर के नाम है। इस बीच यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि करीब 75 बच्चों से संपर्क किया गया है। उनके सकुशल वापसी से केंद्रीय गृह और विदेश मंत्रालय से लगातार बातचीत जारी है।

इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर उठ रहे सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें विरोध बर्दाश्त नहीं होता। किसी तरह की असहमति से केंद्र की भाजपा सरकार बुरी तरह झूंझला जाती है। नवाब मलिक के साथ ही ऐसा ही हुआ है।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस मामले पर कहा कि फिलहाल उत्तरप्रदेश का चुनाव चल रहा है। 10 मार्च को पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा। उसके बाद यदि छत्तीसगढ़ में ED व IT की धमक नजर आए। अफसरों व मंत्रियों के घरों पर छापेमारी शुरु हो जाए, तो कोई आश्चर्य का विषय नहीं होगा।

भाजपा के प्रदर्शन का स्वागत –

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन और आंदोलन का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। सीएम बघेल ने कहा कि मोदी सरकार देश की जनता को आॅक्सीजन नहीं दे पा रही है, तो खाद और बीच क्या देगी। सीएम बघेल ने कहा कि खाद व बीज की समस्या है, ऐसे में भाजपा का प्रदर्शन उपयोगी साबित होगा।

महंगे हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल –

सीएम बघेल ने कहा कि देश में बीते चार महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर चल रही हैं। कीमतें आज भी ज्यादा हैं, लेकिन स्थिर होने की वजह से देश के उपभोक्ताओं को राहत है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर आग लगने वाली है, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *