January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG CM’s Statement | सीएम भूपेश ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानियें कब होगी शराबबंदी !

1 min read
Spread the love

CM Bhupesh made a big statement regarding prohibition of liquor in the state, know when there will be liquor ban!

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सक्ती में क्षेत्रवासियों को 226 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपए के 30 विभिन्न कार्यों की सौगात दी। इनमें 13 करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपए 11 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और 212 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत के 19 कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास के कार्य शामिल हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश में शराबबंदी को ले कर बड़ा बयान दिया है।

जांजगीर के सक्ती में कई विकासकार्यों और लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा हम भी शराबबंदी के पक्ष में हैं। हम भी चाहते हैं कि शराब बंद होना चाहिए। मगर अचानक से कोई फैसला नहीं लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ना हो कि जैसे गुजरात में घर पहुंच सेवा है। बिहार में कानून बदलना पड़ा, विधानसभा में उन्होंने कल ही कानून पारित किया है तो इन सब चीज को देखते हुए हमें निर्णय लेना है।

सीएम भूपेश ने कहा ने कहा कि अचानक प्रकट हुए और रात 8 बजे से लॉकडाउन, आज से 500 रुपए के नोट बंद। हम इस तरह का काम नहीं करना चाहते। हम जनता को झटका नहीं देना चाहते हैं। हम जनता को विश्वास में लेकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने लॉकडाउन भी किया तब व्यापारियों और नागरिकों से पूछकर किया था।

इसके अलावा सीएम बघेल ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह खैरागढ़ में पैदा हुए। मगर उन्होंने उसे जिला क्यों नहीं बनाया। गंडई में तहसील की मांग को लेकर आंदोलन हुए, चक्काजाम हुआ, लाठीचार्ज हुआ। लेकिन उसे तहसील का दर्जा नहीं मिला। आज हमारे कार्यकाल में सब बन रहा है तब भाजपा के लोगों को तकलीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *