Cg CM’s Statment | दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को दिया बड़ा बयान …
1 min readChief Minister Bhupesh Baghel gave a big statement to the media as soon as he returned from Delhi.
रायपुर। दिल्ली दौरे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौट आए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, हिमाचल प्रदेश में सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी AICC ने सौंपी है।
उन्होने कहा कि बैठक में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। किस प्रकार संगठन के साथ मतदाताओं के बीच जाना है। किन-किन मुद्दों को लेकर जाना इन सभी विषयों पर चर्चा हुई है।
आगे सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में 50% सुविधा को खत्म किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, वैसे ही रेल बंद कर दिए हैं। 1 हजार ट्रेनें पहले ही बंद है। अब जो सुविधाएं मिल रही थी वह भी बंद है। टिकट और प्लेटफार्म टिकट के दाम दोनों में बढ़ोतरी हो गई है। रेल अब निजीकरण की ओर बढ़ रहा है। लोगों को अब सस्ता यात्रा सुलभ नहीं होगा।
वहीं विधायक कृष्ण कुमार बधी के बयान पर सीएम बघेल ने निशाना साधते हुए कहा, केंद्र सरकार की एजेंसी 10 ग्राम गांजा को ढूंढने के लिए पूरा मुंबई घूम रही हैं। उनके वरिष्ठ नेता कहते है कि गांजा पीना चाहिए। सीएम भूपेश ने आगे कहा सबसे पहले तो गांजा प्रतिबंधित है। नशा किसी प्रकार का हो अच्छी बात नहीं है।