CG CM’s Statement | इस साल भी बारदाना नहीं के बराबर, हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार : सीएम
1 min read
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौट आए हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी साथ में मौजूद रहें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान CM बघेल ने कहा कि तीन दिन तक लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कृति औऱ व्यंजन को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में दिल्ली और विदेशों के बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ के व्यंजनों की एक प्रकार के प्रदर्शनी थी। बहुत सारे लोगों से मुलाक़ात हुई।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ बैठक हुई। सीएम ने UP चुनाव को लेकर कहा कि अच्छी बात है, अपनी उपलब्धि को लेकर जनता के बीच BJP जाए। BJP के पास उपलब्धि के नाम पर सरकारी गुंडागर्दी के अलावा और कुछ भी नहीं है। उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है।
CM ने उसना चावल और बारदाना को लेकर कहा कि पिछले साल भी केंद्र सरकार आवश्यकतानुसार बारदाना उपलब्ध नहीं कराई थी। इस साल भी बारदाना नहीं के बराबर मिला है। उसना चावल के लिए कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। जानबूझकर छत्तीसगढ़ के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस साल कोरोना काल में ज़्यादा उद्योग बंद नहीं रहा है, फिर भी बारदाना उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।
मंडी पहुंच रहे गीला धान को लेकर कहा कि किसान गीला धान लेकर ना आएं, उसको सूखा कर दें। गीला धान कौन ख़रीदता है, सरकार यदि गीला धान ख़रीद भी लेती है, तो वो ख़राब हो जाएगा।