रायपुर। सोशल मीडिया में आज सीएम भूपेश बघेल का वीडियो छाया हुआ है, जो तेजी से वायरल हो गया हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ल्ड फ़ार्मसिस्ट डे प्रोग्राम में शामिल हुए और इस कार्यक्रम को संबोधित किया। और कहा- कका अभी ज़िंदा है, फिर ऑडिटॉरीयम तालियों से गुंजा।
कका अभी जिंदा है. pic.twitter.com/rtgBGphB2F
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2021
बता दें कि पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कई वीडियो और मेम सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस बार स्वयं सीएम बघेल खुद को कहने से रोक नही पाये की ‘कका अभी जिंदा हे!’ वीडियो में सीएम यह शब्द बोलते हुए मुस्कुरा रहे हैं। यहां तक उन्होंने खुद भी ट्विटर पर अपना यह वीडियो शेयर किया है।

 
									 
			 
			 
			