November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CG CM Tweet | घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे… ये कैसा अमृतकाल – सीएम

1 min read
Spread the love

CG CM Tweet | Friendship is being made with the champions of scams, sports champions are being attacked… what kind of immortality is this – CM

रायपुर। हरियाणा के कुछ पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न आरोप लगाए हैं। और अब अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे हैं। इस बीच दिल्ली के जंतर-मंतर में बुधवार देर रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। कहा जा रहा है कि, पुलिस ने लाठीचार्ज भी की। इस पर निशाना साधते हुए छततीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सवाल किया है… उन्होंने लिखा है कि ‘घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं… ये कैसा अमृतकाल है?’

उल्लेखनीय है कि, झड़प के बाद ओलंपियन विनेश और साक्षी जैसे मेडल जीतने वाले रेसलर्स रोने लगे। इसे लेकर बजरंग पूनिया ने मैडल लौटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी। बता दें कि ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *