January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG CM TWEET | रिजल्ट आते ही सीएम ने ट्वीट कर लिखा .. स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल !

1 min read
Spread the love

CG CM TWEET | As soon as the result came, CM tweeted and wrote.. Amazing of Swami Atmanand School!

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने भी बाजी मारी है, जिसमें 10th से 10 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। वहीं 12th से 5 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल! बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।

साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। अभी तो यह शुरुआत है… #CGKiShikshaKranti हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हैं। बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 में 79.95 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *